Tech news #1 Atishay blog googal new update redmi not 10 pro

Tech news #1 Atishay blog googal new update  redmi note 10 pro 


#1.Googal new update 

गूगल के इस खास ऐप में Wi-Fi Aware प्रोटोकॉल की मदद से स्मार्टफोन के बीच की दूरी को भी मापा जा सकता है. ब्लूटूथ कनेक्शन के मुकाबले Wi-Fi Aware नेटवर्क कनेक्शन ज्यादा लंबी दूरी तक कनेक्शन देता है.

#2. Vi vo smartphone low prices

Vivo V20 इंडिया में दो वेरिएंट्स में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में यहां कटौती की गई है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की नई कीमत अब 22,990 रुपए हो गई है जो कि पहले 24,990 रुपए थी। वहीं बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की नई कीमत 25,990 रुपए हो गई है जो कि पहले 27,990 रुपए थी। इसका मतलब कंपनी ने फोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। हालांकि, कंपनी की साइट पर फोन पुरानी कीमत में ही सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का सस्ता 5G फोन Vivo Y72

#3.luanch 5G life changing

5G टेक्नोलॉजी का इंतजार भारत में हर कोई कर रहा है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हमारे जीवन के हर स्तर को प्रभावित करेगी और इससे हमारी जिंदगी बदल जाएगी। इस टेक्नोलॉजी को लोगों के फोन और घरों तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम चल रहा है और Airtel इसमें लीडर की भूमिका निभा रहा है। पिछले कुछ सालों से ये लगातार टेस्ट कर रहे हैं। हाल ही में पहले टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में Airtel ने हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5G टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्वक प्रदर्शन करके यह बता दिया कि यूजर्स को इस टेक्नोलॉजी के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

#4.Gold price today

Gold Silver Price, 23 March 2021: सोने चांदी के दाम आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. अगर आप शादियों के सीजन में सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है.


भारतीय बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है. सराफा बाजार में मंगलवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. आज सोने के दाम में 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम यानी की 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट देखी गई. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन गिरीं. एमसीएक्स पर, सोना वायदा 0.24% गिरकर 44,795 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.5% घटकर 66,013 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोने में 0.18% जबकि चांदी में 1.6% की गिरावट आई थी.

सोने की कीमतें- दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्‍ड के भाव 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,38,000 रुपये प्रति 100 ग्राम और 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,47,950 रुपये प्रति 100 ग्राम और 44,795 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं सोमवार को सोने के भाव में 302 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई थी.

#5.googal application creas

कुछ दिन पहले WhatsApp और मंगलवार काे Google के कई ऐप क्रैश हाे गए. इनमें Gmail, Google Pay, Google Chrome शामिल हैं, जिसके चलते कई यूजर्स परेशान रहे. माेबाइल पर ना ताे वे Gmail ओपन कर पा रहे थे और ना ही Google Pay और Chrome का इस्तेमाल कर पा रहे थे. Google ने भी क्रैश की बात काे मानते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह कुछ ऐप क्रैश हुए थे, जिस पर काम चल रहा है. साथ ही जैसे ही इस पर काम पूरा हाे जाएगा यूजर्स काे इसके बारे में बता दिया जाएगा. यह समस्या एंड्रायड यूजर्स काे फेस करनी पड़ रही है. हालांकि यदि अभी भी आपके माेबाइल में यह सारे ऐप्स नहीं चल रहे हैं ताे ज्यादा परेशान हाेने की जरूरत नहीं है. सेटिंग में एक बदलाव करके आप इसे ठीक कर सकते हैंं, जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है.  

Gmail के लिए  डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करें

Gmail ने अपने आधिकारिक पेज पर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि Gmail के इस्तेमाल में हमारे यूजर्स काे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स जीमेल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हैं. हम इस दिक्कत काे दूर करने में जुटे हैं और जल्द ही इसे लेकर अपडेट दिया जाएगा. गूगल ने यह भी कहा कि कुछ समय के लिए Gmail के एंड्रायड ऐप की जगह लाेग डेस्कटॉप से जीमेल का इस्तेमाल करें. 

#6.redmi not 10 pro

रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro की आज दूसरी सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। यूजर इस फोन को ऐमजॉन इंडिया और mi.com से खरीद सकते हैं। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। आज की सेल में आप इस फोन को कई आकर्षक ऑफर और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं।

सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं, तो mi.com से इस फोन की खरीद पर आपको 10 हजार रुपये का फायदा होगा। इसके लिए आपको 349 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराना होगा। इसके अलावा कंपनी की साइट से फोन खरीदने वाले यूजर 1,999 रुपये में Mi WiFi स्पीकर भी खरीद सकते हैं।

रेडमी नोट 10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और HDR10 सपॉर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G SoC दिया गया है।
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का सुपर टेली-मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट वाले इस फोन में 5020mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

#7.poco X3 pro launch price

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Poco ने आज दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें Poco X3 Pro और Poco F3 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया हैं. Poco X3 Pro भारत में 30 मार्च को लॉन्च होगा. Poco F3 के भारत में लॉन्च पर कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. 

#8.india vs ingland 

India vs England 1st ODI: इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रन से हरा दिया है. इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 318 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रन पर ही ऑलआउट हो गई.


















No comments:

Thanks dear reader
welcome 🎉 to Actor Atishay
I Can you help

Powered by Blogger.